Sunday, September 30, 2007

"टिप्पणीकार" Blogging On Comments

Tippanikar002The Hindi blogosphere is very young, even in infancy, but the creativity of Hindi bloggers is amazing. For example, recently an unidentified Hindi blogger has started a blog known as Tippanikar (He Who Comments).

Right assuming that comments form an important part of the Hindi blogosphere, the author of this blog carefully combs through comments and picks up some of the most notable ones -- thoughtful ones, humorous ones, and even the nasty ones -- and offers very enlightening analysis. Surely, the Hindi blogosphere is going develop its own unique flavour soon.

You can see this blog Here

[सफल चिट्ठाकारी परंपरा] जब टिप्पणीकार नामक चिट्ठा अचानक हिन्दीजगत पर "उतरा" तो शायद किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके दो कारण हैं. एक टिप्पणी के महत्व को अभी तक बहुत कम लोगों ने समझा है. दो, टिप्पणी जैसे तथाकथित गौण विषय पर एक "अनजान" व्यक्ति द्वारा चालू किये गये चिट्ठे को किसी ने अधिक महत्व नहीं दिया. लेकिन मेरी सोच इससे अलग थी.

मैं ने एक दम समझ लिया कि यह किसी बहुत ही अच्छी पकड वाले चिट्ठाकार की अनाम कृति है. दो, इनकी दो तीन प्रविष्ठियों को देखते ही मुझे लगा कि विषय पर इस चिट्ठाकार की असामान्य पकड है. अत: तुरंत ही सारथी पर टिप्पणी पर टिप्पणी-चिट्ठा ? नाम से एक सचित्र लेख मैं ने दिया था. दो हफ्ते में ही यह स्पष्ट हो गया कि यह चिट्ठा एक बौद्धिक स्तर पर चलाया जा रहा है. सटीक विश्लेषण, एवं सबसे महत्वपूर्ण टिप्पणियों को यह चिट्ठा पकड ही लेता है.

उस अनाम चिट्ठाकर को मेरा प्रणाम जिसने टिप्पणी जैसे तथाकथित गौण विषय से एक पूरी विधा का अविष्कार कर दिया. मेरा सुझाव है कि आप अनाम ही रहें, लेकिन अपने टिप्पणी-अवलोकन/अनुसंधान को जारी रखें. जो कुछ करना चाहता है उसके लिये अवसर ही अवसर है. आप उसके अच्छे उदाहरण है.

आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें

चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip,

No comments: